चिड़ावा : स्कूलों में मनाया बाल दिवस:विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, निशुल्क पाठ्य सामग्री भी बांटी

चिड़ावा : उपखंड प्रशासन की ओर से आयोजित उपखंड स्तरीय बाल दिवस समारोह जमनादास अडूकिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अनीता मोदी थी।

विशिष्ट अतिथि कुसुम सूरजगढ़िया, सुशीला गाड़ोदिया, वंदना चौधरी, मनोहर लाल जांगिड़, निरंजन लाल सैनी और प्रिंसिपल प्रदीप मोदी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाशचंद शर्मा ने की ।

कार्यक्रम में चिड़ावा मित्र परिषद की ओर से सभी विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य सामग्री प्रदान की गई। निर्णायक मंडल में उदयसिंह नेहरा कॉलेज व्याख्याता, उर्मिला, कुसुम सुराजगढिया, वंदना चौधरी व मनोहर लाल जागिड़ रहे।

इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ की ओर से सभी विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक नरेंद्र ने किया। कार्यक्रम में नरेंद्र वालिया, ज्योति, सुनीता मील, उर्मिला, शांता सैनी, सत्यवीर बराला, सुनीता चौधरी, विमला, मनोरमा, श्यामलाल वर्मा, सूरजभान ,अनिता लाठ , किशोरी लाल एवम विद्यालय स्टॉफ ओर विद्यार्थी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप मोदी ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

ये रहे परिणाम

निबंध प्रतियोगिता

प्रथम : कुमारी निशा जमुनादास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ावा

द्वितीय : जया जांगिड़, सैंट विवेकानंद पब्लिक सेकेंडरी स्कूल चिड़ावा

तृतीय : वैशाली लाठ सैंट विवेकानंद पब्लिक सेकेंडरी स्कूल चिड़ावा

चित्रकला प्रतियोगिता

प्रथम : प्रीतम, श्री जमुना दास अडूकिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ावा

द्वितीय : काजल, सेंट विवेकानंद पब्लिक सेकेंडरी स्कूल चिड़ावा

तृतीय : रोहित श्री जमुना दास रूपिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ावा

कविता प्रतियोगिता

प्रथम : कनुप्रिया शर्मा सैंट विवेकानंद पब्लिक सेकेंडरी स्कूल चिड़ावा

द्वितीय : लतिका लाठ विवेकानंद स्कूल चिड़ावा

तृतीय : तनीषा केडिया प्रिंस एकेडमी चनाना रहे।

गायन प्रतियोगिता

प्रथम : यशस्वी सैंट विवेकानंद पब्लिक सेकेंडरी स्कूल चिड़ावा

द्वितीय : सुरुचि शर्मा राजकला बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ावा

तृतीय : साक्षी शर्मा राजकला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ावा

Web sitesi için Hava Tahmini widget