बॉलीवुड : भेड़िया फिल्म की प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे कृति-वरुण:फिल्म के लिए स्पेशल ट्रेनिंग की, बोले- आज भेड़िए से भी ज्यादा इंसान

बॉलीवुड : लंबे समय बाद एक बार फिर वरुण धवन एक ऐग्रेसिव इंटेंस रोल में नजर आने वाले है। दरअसल वरुण धवन जल्द ही कृती सेनन के साथ फिल्म भेड़िया में नजर आएंगे। इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए वरुण और कृती जयपुर पहुंचे। इस दौरान वरुण ने बताया की लंबे वक्त बाद जब कॉमेडी से हट कर कोई फिल्म आई तो मैं उस पर एक भेड़िये की तरह ही लपक गया। हालांकि एंटरटेनमेंट और कॉमेडी मैं कभी नहीं छोडूंगा क्योंकि लोगों को कोविड के बाद उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। इसीलिए मेरी हर फिल्म में कॉमेडी जरूर होगी। इस फिल्म में भी कॉमेडी और एग्रेशन का प्रापर ब्लेंड है जो सभी को काफी पसंद आएगा। उन्होंने बताया इस फिल्म में वो एक रोड कंसट्रक्टर का रोल प्ले कर रहे हैं। जो की आप इंसान जो पैसे के पीछे भागता रहता है। लेकिन जंगल में फंसने और भेड़िया के काटने बाद उसकी पूरी लाइफ चेंज हो जाती है। इस फिल्म में वरुण ना सिर्फ भेड़िया बनेंगे बलकी कुत्तों से बात करते भी नजर आएंगे।

जेईसीआरसी फाउंडेशन पहुंचे बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और कृति सेनन
जेईसीआरसी फाउंडेशन पहुंचे बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और कृति सेनन

कृती बताती है की उनके लिए उनकी पहली फिल्म से अब तक का सफर काफी ड्रीम जैसा रहा है। एक लड़की जो की इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से थी उसे नहीं पता था की वो कभी एक्टिंग करेगी वो आज इस मुकाम पर है उसके लिए काफी बड़ी बात है। कृती ने एक्टिंग के लिए कभी कोई ट्रेनिंग नहीं ली है उन्होंने सब कुछ फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद ही सीखा है। वरुण कहते हैं आज के टाइम में भेड़िए से भी ज्यादा इंसान डेंजरस है। वरुण बताते है उनकी रियल लाइफ में उनका भेड़िया निगेटिविटी से बारह निकलता है। क्योंकि इंसान 5 अच्छी चीजों में भी एक बुरी चीज को ज्यादा ध्यान रखता है। इसी लिए मैं चाहता हुं की हम सभी और खास तौर पर यूथ पॉजिटिव चीजों को ज्यादा लाइफ में लाएं नेगेटिव को अपने दूर रखें तो मन का भेड़िया कभी बाहर नहीं आएगा।

फिल्म बताती है की कैसे हमें इंसान और जानवरों में एक बैलेंस बनाकर रखना चाहिए - वरुण और कृती
फिल्म बताती है की कैसे हमें इंसान और जानवरों में एक बैलेंस बनाकर रखना चाहिए – वरुण और कृती

वरुण ने बताया की फिल्म में शुरुआत में काफी प्राबलम आई क्योंकि जुग जुग जियों के टाइम उन्हें कोविड हो गया था। जबकि उन्हें इस फिल्म की शूटिंग करनी थी। उस दौरान वरुण एंगल फ्लो कर के एक एक्सरसाइज करी । बंगलौर के मेरे ट्रेनर निंजा देव ने मुझे ट्रेन किया वो हर एनिमल के शेप में फ्लो करते है। एक दूसरे ऐनिमल के शेप में फ्लो करते है। उस वक्त कोविड की वजह से मेरी बॉडी काफी स्टिफ थी डिहाइड्रेशन था। लेकिन इस ट्रेनिंग ने मुझे पूरा रीजुविनेट कर दिया।
फिल्म ‘भेड़िया’ 1992 में रिलीज फिल्म ‘जुनून’ का रीमेक नजर आ रही है। इस सवाल पर वरुण ने कहा- इस फिल्म का जुनून से कोई खास कनेक्शन तो नहीं है, लेकिन उससे इंसपायर्ड जरूर है। हम हमेशा से कहते आए हैं कि यह हॉलीवुड से इंसपायर्ड है या कोई नागिन से जुड़ी फिल्म या टीवी सीरियल आता है वो भी कहीं न कहीं से इंसपायर्ड जरूर होता है।
कृति ने कहा- फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में उस वक्त हुई जब पूरा देश कोविड की सेकेंड वेब से जूझ रहा था। लेकिन हम सुकून से थे। वहां सब कुछ नॉर्मल था, बच्चे स्कूल जा रहे थे तो बाकी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। लेकिन डर तब लगा जब ‘जंगल में कांड’ सॉन्ग की शूटिंग चल रही थी। क्योंकि इस गाने के लिए मुंबई से कई लोग आए थे, और यहां कोरोना बेकाबू हो चुका था।

कृती ने अपने लुक के बारे में बताते हुए कहा की ये बहुत कम होता है की आप अपने किरदार के लुक अपनी ओरिजिनल अपियरेंस से काफी अलग लगें। इस फिल्म में मेरा लुक बिल्कुल अलग है जिसने मुझे टोटली ट्रासफॉर्म कर दिया है और यही मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। मेरे लिए ये मेरी सारी फिल्मों में बेस्ट है।

स्टूडेंट्स से रूबरू हुए वरुण और कृति
फिल्म प्रमोशन के लिए वरुण धवन और कृति सेनन जेईसीआरसी फाउंडेशन पहुंचे और स्टूडेंट्स से रुबरू हुए। इस मौके पर दोनों ने अपनी आगामी फिल्म ‘भेड़िया’ के गाने “अपना बना ले” ,”जंगल में कांड” और “ठुमकेश्वरी” पर जमकर ठुमके लगाए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget