उदयपुरवाटी : नसीमा बनी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सलाहकार बोर्ड की सदस्य:बोर्ड में देशभर के 13 महत्वपूर्ण लोगों को किया शामिल

उदयपुरवाटी : मानवाधिकारों की रक्षा के लिए दो दशक से काम कर रही उदयपुरवाटी क्षेत्र के गांव छापोली की बहू और बिहार के मुजफ्फरपुर की बेटी नसीमा खातून को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सलाहकार बोर्ड की सदस्य मनोनीत किया गया है।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की संयुक्त सचिव अनिता सिंहा ने मानवाधिकारों के लिए संघर्ष करने वाली सामाजिक संस्था परचम की फाउंडर नसीमा खातून को सलाहकार बोर्ड की सदस्य बनाया है। इस बोर्ड में देशभर के 13 महत्वपूर्ण लोगों को शामिल किया गया है जिसमें छापोली की बहू नसीमा भी शामिल है। मुजफ्फरपुर में जन्मी नसीमा की शादी 2010 में छापोली निवासी एडवोकेट हंसराज कबीर के साथ हुई थी। एडवोकेट कबीर भी लंबे समय से मानवाधिकार संगठनों से जुड़े हुए हैं। नसीमा ने कई बार यौनकार्मियों के मुद्दे पर सरकार से बात की है तथा उनके बच्चों की शिक्षा, खाने व रहने की व्यवस्था करवाई है।

नसीमा कई बार विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मानित हो चुकी है तथा 2010 में मुंबई में रियल हीरो अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज, सीएनएन, आईबीएन मीडिया समूह ने भी खातून को असाधारण कार्य के लिए सम्मानित किया है। नसीमा की नियुक्ति पर छापोली सरपंच कमला सैनी, रामलाल सैनी, सरस्वती सैनी, विजेंद्र सिंह, एडवोकेट रणवीर सिंह, बृजमोहन सैनी, सुरेंद्र सिंह चौधरी, एडवोकेट हंस कुमार शर्मा, शिव करण सैनी, मेघराज सैनी आदि ने खुशी प्रकट की है

Web sitesi için Hava Tahmini widget