खेतड़ी : हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार:एक साल से पुलिस को दे रहा था चकमा, गांव आया तो पुलिस ने दबोचा

खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को शुक्रवार देर शाम को गिरफ्तार किया है। सीआई विनोद सांखला ने बताया कि 30 नवंबर 2021 को लालगढ निवासी शेरसिंह ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि सिहोड़ निवासी उसका मौसा पवन पुत्र जयनारायण मीणा रामकुमारपुरा मे महेन्द्र गोयल की माइंस पर नौकरी करता है। 29 नवंबर 2021 की रात्री को पवन कुमार उक्त माइंस पर सोया हुआ था। उस समय एक बोलेरो गाड़ी में 7-8 व्यक्ति आए, जिनके हाथों में लाठी डंडे थे। जिन्होंने आते ही पवन कुमार को जाति सूचक गालियां देते हुए जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पवन कुमार के सिर में गम्भीर चोटें लगी। पवन कुमार ने रिपोर्ट करता को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी। इस दौरान हल्ला सुनकर आसपास के कई लोगों के आ जाने पर वे लोग भाग गये थे। मामले को गंभीरता से देखते हुए एसपी के निर्देश पर गठित टीम लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी।

इस मामले में पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकी ढाणी खातीयाला तन रामकुमारपुरा निवासी अमरसिंह गुर्जर घटना के वक्त से फरार चला रहा था। जिसकी तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दी गई। आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर साइबर व आसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की जानलेवा हमले का आरोपी अमरसिंह गांव आया हुआ है। जिसकी सूचना पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और उसको गिरफ्तार करने को लेकर एचसी राजकुमार मय टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने उसके घर पर दबिश देकर आरोपी अमरसिंह गुर्जर को ढाणी खातीयाला तन रामकुमारपुरा गिरफ्तार कर बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी को सुपुर्द किया। वहीं गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी विनोद सांखला, एचसी राजकुमार, कांस्टेबल राकेश कुमार, राजवीर आदि शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget