झुंझुनूं : वन रक्षक परीक्षा का आयेाजन:वन रक्षक भर्ती परीक्षा आज और कल, शहर में 32 केंद्राें पर होगी

झुंझुनूं : कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थी उत्तर लिखने के लिए सिर्फ नीली स्याही के पारदर्शी बाॅल पैन का ही उपयाेग कर सकते हैं, इसके अलावा दूसरा काेई भी पैन लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश भी नहीं कर सकेंगे। परीक्षा 11 नवंबर शनिवार व 12 नवंबर रविवार काे दो-दो पारियों में होगी।

प्रत्येक पारी में 11146 परीक्षार्थी के लिए व्यवस्था की गई है। इसके लिए जिला मुख्यालय पर 32 केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पारी सुबह 10 से 12 बजे तक व दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी।

परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। परीक्षा संबंधी जानकारी, सूचना एवं समस्या समाधान के लिए कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका टेलीफोन नंबर 01592 233305 है। यह नंबर सुबह आठ बजे से परीक्षा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget