उदयपुरवाटी : इंदिरा रसोई और रैन बसेरे का निरीक्षण:गंदगी और खाने की क्वालिटी को लेकर दिए निर्देश, रैन बसेरे के बंद पड़ थे दो कमरे

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में एसडीओ रामसिंह राजावत ने शुक्रवार को राज्य सरकार की योजना के तहत उदयपुरवाटी शहर में चल रही दो इंदिरा रसोई और एक रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पालिका ईओ को निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार एसडीओ रामसिंह राजावत ने बस स्टैंड स्थित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया, तो वहां सामने गंदगी हो रही थी। खाने की क्वालिटी ठीक थी लेकिन सफाई नहीं होने से अधिकारी ने नाराजगी प्रकट की। उन्होंने सफाई रखने के लिए निर्देश दिए। इंदिरा रसोई की उपरी मंजिल पर चल रहे रैन बसेरे का भी उन्होंने निरीक्षण किया। रैन बसेरा भवन के दो कमरे बंद पड़े थे, रजाई गद्दे फटे पुराने पड़े थे। उन्होंने ईओ हेमंत सैनी को निर्देश दिए कि सर्दी शुरू हो गई है ऐसे में रैन बसेरे पर जिम्मेदार कार्मिक की ड्यूटी लगाई जाए और ओढ़ने-बिछाने के कपड़े साफ-सुथरे रखे जाएं। उदयपुरवाटी सीएचसी के सामने चल रही निशुल्क इंदिरा रसोई पर भी उन्होंने निरीक्षण किया। वहां खाने का स्तर ठीक था और सफाई व बैठने की व्यवस्था भी संतोषप्रद थी। उन्होंने खाने की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निर्देश दिए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget