झुंझुनूं : बगड़ नगर पालिका की फायरवुमेन ट्रैप:बूथ की एनओसी के लिए मांगी थी 3 हजार की रिश्वत

झुंझुनूं : सीकर एसीबी की टीम ने झुंझुनूं में बगड़ नगरपालिका की फायर वुमेन को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत की राशि दूध का बूथ संचालन के लिए एनओसी देने के लिए मांगी गई थी। सीकर एसीबी के डीएसपी राजेश जांगिड़ के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। एसीबी की टीम आरोपी महिला फायरकर्मी के घर और अन्य स्थानों पर सर्च कर कर रही है।

एसीबी के डीएसपी राजेश जांगिड़ ने बताया कि परिवादी बगड़ कस्बे में डेयरी बूथ संचालन और बूथ में बिजली का कनेक्शन लेने के लिए नगर पालिका से एनओसी की मांग की थी। इस की फाइल बगड़ नगर पालिका की फायर वुमैन सुनीता के पास थी। सुनीता एनओसी देने के लिए तीन हजार रुपए की रिश्वत मांग रही थी। बिना रिश्वत के एनओसी के लिए चक्कर लगवा रही थी। इसके बाद एसीबी की सीकर ऑफिस में शिकायत दी गई। शिकायत का वेरिफिकेशन करवाया गया। सत्य पाए जाने पर ट्रैप की कार्रवाई की गई। परिवादी को तीन हजार रुपए देकर आरोपी अनीता के पास भेजा गया। जैसे रुपए लिए, टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एसीबी की टीम महिला कर्मी के घर और अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget