सिरोही : सिरोही. सिरोही में नवसृजित सदर पुलिस थाने की उदघाटन के बाद विधिवत शुरुआत हो गई है। शहर में नया थाना बनने से क्षेत्र छोटा होने से पुलिस को कार्य करने में सहुलियत रहेगी और अपराधों पर भी लगाम लगेगी। मुख्यमंत्री सलाहकार, विधायक संयम लोढा ने जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के साथ फीता काटकर नव सृजित सदर पुलिस थाने की शुरुआत की।
नव सृजित पुलिस थाने में 27 नए गांव सम्मिलित किए गए है। नव सृजित सदर थाने में सिरोही कोतवाली के 12 गांव, अनादरा थाने के 12 गांव व तीन कालंद्री थाने के गांव सम्मिलित है। जिसमें कोतवाली थाने के गोयली, रामपुरा, बालदा, बलवंतगढ़, मांडवा, खाम्बल, माकरोड़ा, पीपलकी, पालडीआर, नयाखेड़ा, रेवापुरा, राजपुरा, अनादरा थाने के 12 गांव सिंदरथ, धान्ता, मीरपुर, राजपुराखेड़ा, कृष्णगंज, तेलपीखेडा, दरबारीखेडा, आमलिया, उटाखेडा, वाडेली, बालदा, वेलांगरी, कालंद्री थाने के अणगौर, डोडुआ, पाड़ीव को शामिल किया है।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी, उप अधीक्षक पारस चौधरी, उप अधीक्षक दिनेश कुमार, सदर थाना इंचार्ज बुधाराम, सभापति महेन्द्र मेवाड़ा, उप सभापति जितेंद्र सिंघी, पीसीसी सदस्य किशोर पुरोहित, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख अनाराम बोराणा, पार्षद ईश्वर सिंह डाबी, जितेंद्र ऐरन, सुशील प्रजापत, सुधांशु गौड़, भरत धवल, तेजाराम, सुंदर माली, मारुफ हुसैन, प्रवीण रैगर, सिंदरथ सरपंच शिवराज सिंह, बागसीन सरपंच पूरन सिंह, पाडीव सरपंच देशाराम, दशरथ सिंह नरुका, तलसाराम, झूमाभाई, अत्ता मोहम्मद, तेरसाराम, नंद किशोर, प्रेमाराम, पूर्व सरपंच जोगाराम, प्रदीप मेघवाल, मोहनसिंह सरपंच, कुलदीप रावल, भवानी सिंह देवड़ा डोडुआ, मुख्तियार खान, प्रकाश धवल, ओम प्रकाश, प्रकाश मीना शिवगंज, छगन सुथार, इंदर सिंह बालदा, दीपाराम चौधरी, वनाराम देवासी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष भंवर सिंह देवड़ा, एडवोकेट सुरेश वैष्णव, महेन्द्र प्रजापत, राजपूत समाज अध्यक्ष नारायण सिंह, अनिल प्रजापत उपस्थित रहे।