खेतड़ी : खेतड़ी डिपो परिसर में मंगलवार को वेतन समेत दूसरी मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर एक घंटे के कार्य का बहिष्कार किया।
कर्मचारियों ने बताया कि पिछले तीन माह से सेवारत कर्मचारियों को वेतन व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिलने से उनके परिवारों पर आर्थिक संकट आ रहा है। त्योहार पर वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वेतन व पेंशन संबंधी समस्याओं को लेकर पूर्व में भी कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है।
आंदोलन के चौथे चरण में एक घंटे का कार्य बहिष्कार रखा गया। इस दौरान सभी बसों को बंद कर कर्मचारी सरकार के खिलाफ विरोध पर उतर आए। कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान बसों का संचालन नहीं होने से सवारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह मांग भी की गई
कर्मचारियों ने दो हजार बसों की खरीद करने, दस हजार रिक्त पदों पर नई भर्ती करने, अगस्त व सितंबर माह के वेतन का भुगतान करने,पेंशन का भुगतान करने, हर माह की एक तारीख को वेतन व पेंशन देने, दीपावली पर बोनस एक्सग्रेशिया का भुगतान करने सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर विरोध जताया। इस मौके पर शीशराम डूडी, उमराव सिंह गुर्जर, पवन कुमार शर्मा, विक्रम सिंह गुर्जर, सुरेश बोला, करतार शर्मा, रणधीर सिंह, बिरजू सिंह, बुधराम, बनवारीलाल, भोमाराम, श्रीराम, चंद्रपति देवी, सुनील, जगदीश सैनी, मोहनलाल सैनी, राजेश योगी, सुरेश कुमार सैनी, इंद्राज सिंह, विजयपाल यादव, भवानी सिंह, प्रभु सिंह गुर्जर और बाबूलाल शर्मा सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।