झुंझुनूं : : PCC के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रहे रामनारायण चौधरी को याद किया, 10वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान

झुंझुनूं : पीसीसी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और मंत्री रामनारायण चौधरी को याद किया। झुंझुनूं के विद्यार्थी भवन में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा भी रखी गई। उनकी बेटी मण्डावा विधायक रीटा चौधरी ने खुद रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया।

बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थी भवन में चौधरी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष की याद में विद्यार्थी भवन में रक्तदान शिविर भी लगाया गया। मौके पर मंडावा विधायक रीटा चौधरी भी मौजूद रही। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है, इससे कई लोगों को जीवनदान मिलता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का शुरू से यह ही कल्चर रहा है, आजादी से पहले और उसके बाद भी कांग्रेस पार्टी ने खुद को देश के लिए समर्पित किया है और बलिदान दिया है। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। अन्य वक्ताओं ने कहा कि चौधरी किसानों के सच्चे हितैषी थे। पार्टी में उच्च पदों पर पहुंचने के बाद भी वे सादगी से रहते थे।

वे आजीवन कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े रहे। चौधरी ने कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में बिना स्वार्थ जनता की सेवा की थी। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता व विद्यार्थी मौजूद रहें। इसके अलावा जिले में कई जगह कई पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चौधरी की पुण्यतिथि मनाई गई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget