मेरठ : कांवड़ियों ने कार में बरसाए डंडे, 4 युवकों को पीटा, तमाशा देखती रही पुलिस

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कांवड़ियों ने एक कार में जमकर डंडे बरसाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से कार में सवार चार लोगों को पीटा जा रहा है। इनमें तीन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं एक आदमी कांवड़ियों के चंगुल में फंस गया। इसके कपड़े फाड़ दिए गए और जमकर पीटा गया।

 

कांवड़ियों ने लगाया क्या आरोप ?

कांवड़ियों का आरोप है कि कार रॉन्ग साइड से आ रही थी। हम लोग हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे थे। इस कार ने एक कांवड़ में टक्कर मार दी। इससे कांवड़ खंडित हो गई। इसके बाद कार सवार गलत बात करने लगे। इसलिए यह घटना हुई है।

 

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है उसमें कांवड़िए कहा रहा है कि टक्कर लगने से कांवड़ खंडित हो चुकी है। हम लोगों ने कार सवारों को इशारा किया कि कांवड़ लेकर आ रहे हैं। गलत साइड से आ रहे हो, लेकिन वो नहीं माने। इसलिए यह हादसा हुआ। हमारी कांवड़ खंडित हो गई। हम लोग हरिद्वार से इतनी दूर से पैदल नंगे पांव कांवड़ लेकर आ रहे हैं, ये सब किसलिए है? हमारे पैरों में छाले तक पड़ गए।

 

आगे कांवड़िए अपने पैरों के छाले दिखाते हुए कहने लगे की इन जख्मों को सहते हुए हम कांवड़ ला रहे हैं, इन्होंने सब मेहनत बेकार कर दी।

 

वहीं दूसरी तरफ कावंड़ियों के बीच फंसा मुस्लिम माफी मांगते हुए कह रहा है कि मुझे छोड़ दीजिए। मेरी कोई गलती नहीं है। लेकिन कांवड़िए उसे पकड़े रहते हैं। कांवड़ियों की मांग है कि कार सवार सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाए। इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

 

 

 

उधर, इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक कांवड़िए का जल खंडित हुआ है, उसे समझा-बुझाकर शांत कराया गया है। मौके पर पतारपुर सीओ मौजूद हैं। शांति व्यवस्था बहाल की जा रही है।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget