उत्तर प्रदेश : कोबरा का वीडियो वायरल करने पर सिपाही हुआ लाइन हाजिर, अधिकारी बोले- ‘थाने की भंग हुई गोपनीयता’

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक कांस्टेबल को सिर्फ इसलिए लाइन हाजिर कर दिया गया, क्योंकि उसने थाने के लॉकअप में घुसे कोबरा सांप की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया तो अफसरों ने माना ऐसा करके पुलिसकर्मी ने थाने की गोपनीयता भंग की है।

 

ये था पूरा मामला…

ये पूरा मामला 11 जुलाई को मधुबन बापूधाम थाने का है। जहां लॉकअप में एक कोबरा सांप घुस आया। गनीमत ये रही कि उस वक्त लॉकअप में कोई व्यक्ति बंद नहीं था। पुलिस के फोन करने पर वन विभाग की टीम आई और कोबरा सांप को पकड़कर ले गई। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच कराई कि लॉकअप के अंदर का वीडियो कैसे वायरल हुआ तो पता चला कि एक कांस्टेबल ने थाने के वॉट्सएप ग्रुप में ये वीडियो डाला था और वहां से वायरल होता चला गया।

 

14 जुलाई को अफसरों ने इस सिपाही को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी कर दिया गया। 24 जुलाई को थानेदार ने सिपाही को रिलीव कर दिया है।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget