महोबा : किसान मेला में शिरकत करने महोबा पहुंचे डिप्टी सीएम

उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक किसान मेला मे शिरकत करने मध्य प्रदेश की सीमा स्थित महोबा जिले के धवर्रा गाँव पहुंचे । इस दौरान डिप्टी सीएम ने पंडित गणेश मिश्रा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । डिप्टी सीएम ने भारत सरकार के प्रयास से बुंदेलखंड में किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लेते हुए गौ आधारित खेती को लेकर किसानों को प्रोत्साहित किया।

 

वी/ओ-महोबा जिले की कुलपहाड़ तहसील के ध्वर्रा गांव में आयोजित पंडित गणेश प्रसाद मिश्र खेल मैदान में डिप्टी सीएम ने समृद्ध किसान समृद्ध बुंदेलखंड सम्मेलन में हिस्सा लिया। पूर्व की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले बुदेलखंड किसानों की बदहाली के लिए सुर्खियों में रहता था अब सरकार के प्रयास से यहां का अन्नदाता खुशहाल हो रहा है। गांव में सरकारी अस्पताल की मांग पर कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने को लेकर लगातार काम कर रही है गांव में अस्पताल के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध समाजसेवा पंडित गणेश प्रसाद मिश्र के शबाब्दी वर्ष समारोह के मौके पर किसान मेला आयोजित किया गया।

 

इस मौके पर डिप्टी सीएम ने एबुंलेंस और मरीजों के लिए चलता फिरता मुफ्त अस्पताल वैन का उद्घाटन किया कहा कि इस प्रयास से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget