नोएडा से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सेक्टर-10 बी-221 फूड पैकेजिंग की एक फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया है। मौके पर मौजूद गार्ड ने इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने में करीब एक घंटा लग गया। दरअसल आग की वजह से इमारत में बहुत ज्यादा स्मोक भर गया था। जिसे मशीन के जरिए पहले बाहर निकाला गया। इसके बाद अंदर सर्च आपरेशन भी किया गया। कोई जनहानि नहीं है।
मामले में जानकारी देते हुए सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि करीब 10 बजकर 40 मिनट पर दमकल विभाग को आग की सूचना मिली। तत्काल तीन गाड़ियों को रवाना किया गया। कंपनी सुबह साढ़े दस बजे के आसपास खोली गई। ऐसी ऑन करते ही उसमें शॉट सर्किट हुआ और आग लग गई। फूड पैकेजिंग इंडस्ट्री होने की वजह से यहां फायल पेपर गत्ता और अन्य सामान था ऐसे में तेजी से आग पकड़ी। मिनटों में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की वजह से स्मोक बहुत ज्यादा बढ़ गया। उसे निकालने के लिए मशीनों का सहारा लिया गया। इसके बाद दमकल कर्मी ऑक्सीजन मॉस्क और सिलेंडर की मदद से इमारत के अंदर गए। वहां चेक किया साथ ही जिन जगहों पर आग सुलग रही थी उसे भी पूरी तरह से बुझा गया।
उन्होंने ये भी बताया कि जिस समय आग लगी फैक्ट्री खुलने का समय था ऐसे में कोई भी कामगार फैक्ट्री के अंदर नहीं था। हालांकि आग से लाखों का मॉल जलकर राख हुआ है।