मुजफ्फरनगर : थाना तितावी पुलिस ने शातिर चोर किया गिरफ्तार, 6 लाख रुपये नगद बरामद

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर चोर और लुटेरों की गिरफ्तारी की है। ये कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी फुगाना सन्त प्रसाद उपाध्याय के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी तितावी विकास यादव के कुशल नेतृत्व में की गई है।

 

दरअसल, थाना तितावी पुलिस द्वारा घर से नगदी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 1 चोर अभियुक्त को भौराकलां नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 6.03 लाख रुपये नगद एवं चोरी के रुपयों से खरीदी गयी 01 मोटर साइकिल बरामद की गयी है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

वादी मथन सिंह पुत्र ईश्वर सिंह निवासी ग्राम साल्हाखेड़ी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना तितावी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्त सौरभ पुत्र जसवीर निवासी उपरोक्त द्वारा वादी के मकान के कमरे तथा सेफ का ताला तोड़ कर लगभग 7 लाख रुपये चोरी करने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना तितावी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल की बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी थी।

 

गठित टीम द्वारा गहनता से जांच करने पर ज्ञात हुआ कि वादी किसी काम से हरियाणा गए हुए थे तथा उनके मकान में लकड़ी का काम करने वाले अभिुक्त सौरभ उपरोक्त द्वारा मकान के कमरे तथा सेफ का ताला तोड़ कर नगदी चोरी की घटना को कारित किया गया है।

 

संवाददाता : समीर कुमार

8 Apr
50°F
9 Apr
68°F
10 Apr
64°F
11 Apr
61°F
12 Apr
65°F
13 Apr
76°F
14 Apr
57°F
8 Apr
50°F
9 Apr
68°F
10 Apr
64°F
11 Apr
61°F
12 Apr
65°F
13 Apr
76°F
14 Apr
57°F
Light
Dark