कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जिसके बाद राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और बीजेपी पर तंज सकते हुए कहा कि बीजेपी जैसे अयोध्या में हारी वैसे ही गुजरात में हारने वाली है। पीएम मोदी वाराणसी में मुश्किल से जीते अयोध्या में तो हार जाते। काशी में वो जान बचा के निकले। वहां वो केवल 1 लाख वोट से जीते। कांग्रेस पार्टी गुजरात में जीतेगी और यहीं से नई पार्टी बनेगी।
गुजरात की जनता से राहुल ने कहा कि आपने बहुत सहा है, बहुत लाठियां खाई हैं, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि AICC की टीम, मैं, मेरी बहन प्रियंका सारे के सारे सीनियर लीडर आपके साथ यहां खड़े होंगे। सब मिलकर इनकी सरकार को तोड़ेंगे। मैं आपसे कहने आया हूं। इन्होंने हमारे ऑफिस पर हमला किया है, हमें डरना नहीं है। इन्होंने हमें चैलेंज दिया है। चैलेंज ये है कि हमें मिलकर बीजेपी को गुजरात में हराना है। अब कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी और बीजेपी को गुजरात में हराएगी।
आगे राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात की जनता को एक बात बोलना है- आपको डरना नहीं है। हमारी पार्टी में लोग मुझे मेरे कमरे में बोलते हैं आपने सही नहीं किया। हम नहीं डरते हमारे कार्यकर्ता नहीं डरते। अंग्रेजों से हम लड़े थे हम डरे नहीं थे। संसद में मैंने अयोध्या के सांसद से पूछा कि, ये भाजपा ने अपनी पूरी राजनीति चुनाव के पहले इन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की… लेकिन INDIA गठबंधन अयोध्या में चुनाव जीत गया, यह क्या हुआ ? बीजेपी की पूरी मूवमेंट राम मंदिर, अयोध्या की थी। शुरुआत आडवाणी जी ने की थी, रथयात्रा की थी… कहा जाता है नरेंद्र मोदी जी ने उस रथयात्रा में आडवाणी जी की मदद की थी। मैं संसद में सोच रहा था कि उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की और प्राण प्रतिष्ठा में अडानी-अंबानी जी दिख गए लेकिन गरीब व्यक्ति नहीं दिखा।