सम्भल : नवागत जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान की नई पहल, जनता से मिल रही सराहना

लखनऊ से स्थानांतरित होकर जनपद में नए जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करने वाले जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पेंसिया ने जिले में नई शुरुआत की है। उन्होंने अपने कार्यालय में सुबह 10 से 12 बजे के जनसुनवाई का समय निर्धारित किया है जिस दौरान वह अपने कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और उनकी समस्याओं का निराकरण भी कर रहे है।

 

डीएम राजेंद्र पेंसिया ने अपने कार्यालय की टेबल पर “आपकी समस्याओं का अंतिम पढ़ाव” स्लोगन लिखी प्लेट रखी हुई है, जिलाधिकारी की इस नई पहल की वहां पर अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे लोगों की सराहना भी मिल रही हैं। इस विषय में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राजेन्द्र पेंसिया ने बताया कि जब कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर हमारे पास आता है तो उस समय उसकी समस्या का शत प्रतिशत संस्तुष्टि के साथ निराकरण होना चाहिए।इस पहल की शुरुआत के विषय में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जब से वह प्रशासनिक सेवा में आए हैं तब से मैंने एक ही प्लेट बनाई है जो हमेशा मेरे साथ रहती हैं।

 

वहीं जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर पहुंचे  वीरेश कुमार ने डीएम द्वारा की गई इस पहल पर कहाँ की हमें लगता है कि यहां पर हमारी समस्या का भी अंत होगा। वहीं एक और फरियादी अमजद ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा शुरू की गई यह बहुत अच्छी पहल है और हमें उम्मीद है कि यहां पर हमारी समस्या का भी अंत होगा।

 

संवाददाता : सरफराज अंसारी

8 Apr
50°F
9 Apr
68°F
10 Apr
64°F
11 Apr
61°F
12 Apr
65°F
13 Apr
76°F
14 Apr
57°F
8 Apr
50°F
9 Apr
68°F
10 Apr
64°F
11 Apr
61°F
12 Apr
65°F
13 Apr
76°F
14 Apr
57°F
Light
Dark