जम्मू-कश्मीर : आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद, तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की खबर, ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद के शहीद होने की खबर सामने आई है। कुलगाम के मुदरगाम इलाके में जारी एनकाउंटर में पहले यह घायल हो गया था, जिसके बाद उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है। इलाके में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की खबर है। भारतीय सेना के जवान आतंकियों को तलाश में लगातार जुटी है।

 

फिलहाल, इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है। खुफिया इनपुट के आधार पर सेना और पुलिस ने ऑपरेशन शुरू किया था। जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बिल्कुल भी बाज नहीं आ रहा है। भारतीय सेना लगातार ऑपरेशन कर रही है। पिछले कुछ दिनों में भारतीय जवानों ने कई ऑपरेशन को अंजाम दिया है। मुठभेड़ में कई आतंकियों और दहशतगर्दों को ढेर किया है।

16°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark