हमीरपुर : जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बंगरा कम्पोजिट विकाखण्ड सरीला का किया निरीक्षण

हमीरपुर जिले में आज जिलाधिकारी राहुल पांडे और पुलिस अधीक्षक द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय बंगरा (1-8) कम्पोजिट विकाखण्ड सरीला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मोतीलाल कुशवाहा, सुरेश चन्द्र, राजीव कुमार सहा, दिलीप अवस्थी, प्रभा साक्यवार, चरण सिंह शिक्षामित्र सहित समस्त स्टाफ को उपस्थित पाया गया। सभी कक्षायें व्यवस्थित ढंग से संचालित पायी गयीं। विद्यालय में पंजीकृत 212 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 157 छात्र-छात्रायें उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कक्षा 3 के छात्र हैप्पी से हिन्दी विषय की पुस्तक पढ़वायी गयी। जिसको छात्र द्वारा सही सही पढ़ दिया गया। कक्षाओं में जा कर छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछे गये जिनका समुचित उत्तर बच्चों द्वारा दिया गया।

 

 

 

विद्यालय में स्मार्ट क्लास और पुस्तकालय की भी व्यवस्था है। मध्यान्ह भोजन में मीनू के अनुसार सब्जी-चावल पकाया जा रहा था। जिलाधिकारी महोदय द्वारा विद्यालय प्रांगण को हरा-भरा देखकर प्रशंसा की गयी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा इं०प्र०अ० श्री मोतीलाल कुश्वाहा द्वारा वृक्षारोपण के माध्यम से विद्यालय को सुन्दर सुरम्य बनाने के कार्य की प्रश्सा की गयी। इं०प्र०अ० के प्रयासो का डाक्यूमेन्टेशन कर जनपद के सभी विद्यालयों के प्रांगणों को सुन्दर स्वच्छ हरे-भरे बनाये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया जिसमें प्र०अ० अग्रणी भूमिका निभायें।

 

जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारी सरीला को निर्देशित किया कि विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाये, स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक नामांकन, डीबीटी के माध्यम से स्कूल ड्रेस का पैसा एवं विभागीय योजनाओं का लाभ छात्रों एवं अभिभावकों को पहुंचाना सुनिश्चित करें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget