पंजाब : शिवसेना नेता पर निहंगों ने किया तलवारों से हमला, छीनी रिवॉल्वर, हालत नाजुक

पंजाब से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां लुधियाना में शिवसेना नेता एवं सुखदेव थापर के वंशज संदीप थापर पर सिविल अस्पताल के बाहर 3 निहंगों ने तलवारों से हमला कर दिया है। हमले के वक्त गनमैन संदीप के साथ मौजूद था। उसके पास रिवॉल्वर थी, लेकिन निहंगों ने उसे छीन लिया। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

 

वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह से हमला करने के बाद निहंग संदीप की ही स्कूटी लेकर फरार हो जाते है। इसके बाद संदीप को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया जाता है। जहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सीएमसी में भर्ती कर दिया जाता है।

 

हादसे की सूचना मिलने पर डीसीपी जसकरन सिंह तेजा संदीप थापर से मिलने अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि आरोपियों पर 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शहर में नाकाबंदी करवा दी है। जल्द आरोपी काबू कर लिए जाएंगे।

 

पहले से मिल रही थी धमकियां

हमले को लेकर संदीप थापर ने बताया कि वह एक धार्मिक समागम में शामिल होकर अपने गनमैन के साथ घर लोट रहे थे। सिविल अस्पताल के पास 3 निहंग उनके पास आए और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद तलवार से उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उनके गनमैन की रिवॉल्वर भी छीन ली। संदीप थापर ने ये भी बताया कि उन्हें पहले भी कई बार अज्ञात लोगों से फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने कई बार पुलिस को बताया, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और आज उन पर हमला हुआ। जिसमें वह बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 

उधर, मामले में सीपी कुलदीप चहल ने कहा कि उन पर या किसी पर भी इस तरह के आरोप लगाना पूरी तरह से गलत हैं। हमने पहले ही उन्हें गनमैन मुहैया करा दिया है। हम लुधियाना में किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने देंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget