मुजफ्फरनगर : मौत’ बनकर दौड़ रहा बगैर नम्बर प्लेट के खतौली नगरपालिका का वाहन, हादसा हुआ तो कौन जिम्मेदार ?

एक तरफ तो मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि कोई भी वाहन बगैर पंजीकरण के सड़को पर नहीं चलना चाहिए और यातायात के नियमों का पालन होना चाहिए लेकिन वहीं देखने में आया है कि खतौली नगरपालिका के कूड़ा उठाने वाले ट्रक यातायात के नियमों का पालन कितनी गंभीरता से कर रहे हैं, इसे सडक़ों पर दौडऩे वाली नगरपालिका के ट्रक को देखकर समझा जा सकता है।

 

ऐसे ट्रक बिना नंबर प्लेट सडक़ों पर दौड़ रही हैं। अगर इन नगरपालिका के ट्रक से कोई अनहोनी घटना घट जाती हैं तो उन घटनाओं का कौन जिम्मेदार होगा? यह ट्रक बिना नंबर प्लेट सडक़ पर ‘मौत’ बनकर दौड़ रहे खतौली नगरपालिका के वाहन हादसा हुआ तो कौन होगा जिम्मेदार? सूत्रों की माने तो नगरपालिका की ज्यादातर गाडिय़ां बिना नंबर प्लेट के ही में दौड़ रही हैं। जिन पर कोई यातायात नियम लागू नहीं हो रहा है। अब देखना हैं कि क्या संबंधित विभाग इन पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाता हैं। या किसी हादसे का कर रहा हैं इन्तेजार।

 

संवाददाता : समीर कुमार

Web sitesi için Hava Tahmini widget