अफगानिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराकर पहली बार सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। इसी के साथ T20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल खेलने की ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। जिसके चलते अब उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 2021 में T20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी थी। लेकिन, इस बार उसका सफर सुपर-8 में ही थम गया। ये जीत अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक है। क्योंकि इस जीत ने अफगानिस्तान को वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने के एक कदम और करीब पहुंचाया है।
बांग्लादेश को 8 रन से हराया
दरअसल, अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रन से हराया है। इस मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम से निकला। लेकिन मैच के दौरान हुई चौथी बार की बारिश के बाद लक्ष्य का पीछा कर रहे बांग्लादेश की इनिंग में एक ओवर की कटौती की गई और उसके टारगेट को भी कम कर दिया गया। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए बांग्लादेश के सामने 116 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन, DLS के तहत जब ओवर घटाकर बांग्लादेश की इनिंग को 19 ओवर का कर दिया गया तो उन्हें 114 रन का नया टारगेट मिला।
ये पहली बार है जब अफगानिस्तान की टीम ने T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का टिकट कटाया है। उसने बांग्लादेश की इनिंग को 105 रन पर समेट कर मैच को अपनी मुट्ठी में किया है।