उत्तर प्रदेश का उन्नाव जिला पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, यहां बीघापुर थाने के डीएसपी रहे कृपाशंकर कनौजिया को आशिकी के चक्कर में डिमोट करने पर पुलिस विभाग में बहस का दौर शुरु हो गया। कोई यूपी सरकार के इस फैसले को सही तो कोई गलत करार दे रहा है। इसी क्रम में सदर कोतवाली से इसी से मिलता जुलता एक मामला सामने आया। यहां कोतवाली में तैनात महिला सिपाही ने रेप की FIR दर्ज करा दी तो पुलिस सिपाही उससे शादी करने को तैयार हो गया। जिसके बाद बीते दिन सोमवार को मंदिर में दोनों की शादी हुई और पूरा पुलिस थाना नवदंपती को आशीर्वाद देने के लिए मौजूद रहा।
महिला और पुरुष सिपाही के बीच विवाद खत्म होने के बाद कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। अन्यथा उन्हें अपने ही कोतवाली की महिला पुलिसकर्मी की वजह से दूसरे सिपाही को गिरफ्तार करना पड़ जाता।