उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस को पत्र लिखकर कहा है कि बकरीद पर उनके इलाके में किसी भी तरह का पशु कटान न हो। विधायक ने इसके पीछे लोनी क्षेत्र में एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस लागू होने का हवाला दिया है, साथ ही बकरीद की आड़ में गोवंश के कटान की आशंका जताई है।
पुलिस को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि ’17 जून को बकरीद का त्यौहार देशभर में मनेगा। हम हर धर्म और उसकी मान्यताओं का पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन लोनी नगर पालिका के पूर्व EO डीके राय के सर्वे के अनुसार लोनी क्षेत्र एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस के तहत आच्छादित है। पास में ही भारतीय वायुसेना का हिंडन एयरबेस है। इस ऑर्डिनेंस के तहत लोनी क्षेत्र में जानवरों के कटान, मीट की दुकान, कट्टीघरों का संचालन और हड्डी एकत्रित करना प्रतिबंधित है। ऐसा करना राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है, क्योंकि पूर्व में लोनी में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान भी गिर चुका है। पक्षियों के उड़ने से विमानों को खतरा बना रहता है।’
लोनी में हमारे कार्यकर्ताओं ने सूचना दी है कि बड़े पैमाने पर यहां पशुओं का कटान होगा। ऐसे में कुछ लोग माहौल को बिगाड़ने के लिए गोवंश की हत्या भी कर सकते हैं। वहीं पशुधन अधिनियम-1960 के तहत भी जीव हत्या करना अपराध है। मैंने मुस्लिम समाज के भाइयों से अपील की है कि वो प्रगतिवादी सोच का हिस्सा बनें और एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस का पालन करते हुए ईकोफ्रेंडली ईद मनाएं। लोनी क्षेत्र के मुस्लिम लोग ऐसा पहले कर भी चुके हैं। उन्होंने सांकेतिक तौर पर बकरा काटकर ईद शांतिपूर्ण तरीके से मनाई थी, जिसकी काफी प्रशंसा भी हुई थी।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ये भी लिखा कि DCP इस विषय का गंभीर संज्ञान लेते हुए एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस का पालन कराएं और गोवंश समेत अन्य किसी जीव की हत्या न होना सुनिश्चित करें। इस पत्र की कॉपी SDM लोनी को भी भेजी गई है।