उत्तर प्रदेश : NDA सहयोगी संजय निषाद का बड़ा आरोप कहा- ‘BJP की वजह से हारा मेरा बेटा…’

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद ने अपने बेटे प्रवीण निषाद की हार पर कहा है कि बीजेपी के लोगों ने साथ नहीं दिया। हम अपने बूथ जीत गये लेकिन बाक़ी जिम्मेदारी तो बीजेपी के कार्यकताओं की थी जिन्होंने ठीक काम नहीं किया। “मेरे बेटे को टिकट मोदी जी ने दिया लेकिन यूपी में लोगों को ये पसंद नहीं आया वो अपना टिकट चाहते थे। बीजेपी के नेताओ की आंतरिक राजनीति की वजह से यूपी में नतीजे अच्छे नहीं आये। साथ ही अति उत्साहित होने के कारण भी नतीजे ख़राब हुए।”

 

निषाद ने आगे कहा कि “हम लोग अपनी बात जनता को समझा नहीं पाये और विपक्ष ने जो नैरेटिव सेट किया, उसका नुक़सान हमें हुआ।”

 

संत कबीरनगर से लड़े थे चुनाव

आपको बात दें कि संजय निषाद के बेटे प्रवीन कुमार निषाद भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश की संत कबीरनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। प्रवीन को इस चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा। उन्हें कुल मिलाकर 4 लाख 6 हजार 525 वोट हासिल हुए। वहीं उनको मात देने वाले लक्ष्मीकान्त निषाद को 4 लाख 98 हजार 695 वोट मिले। लक्ष्मीकांत निषाद समजावादी पार्टी के साइकिल निशान पर चुनावी जंग लड़ रहे थे। उन्होंने संजय निषाद के बेटे को 92 हजार 170 वोटों से हराया है।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget