उत्तर प्रदेश से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पीसीएस अफसरों को 30 जून तक अपनी संपत्ति का ब्योरा देने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें इन अफसरों को 28 फरवरी तक ही अपनी संपत्ति की जानकारी देनी थी, लेकिन अब तक सरकारी पोर्टल स्पैरो पर यह डिटेल अपलोड नहीं की गई है। जिसके बाद अब तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगे।
गौरतलब है कि पहले पीसीएस अफसरों को अपनी चल अचल संपत्ति की जानकारी sparrow-pcs-up.gov.in पर अनिवार्य रूप से 28 फरवरी 2024 तक देने का आदेश जारी किया गया था।