NEET रिजल्ट विवाद पर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा कहा- ‘विदेशों में युद्ध रुकवाने वाले पेपर लीक नहीं रुकवा पा रहे…’

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी का रिजल्ट जारी हो गया है, जिसमें 67 अभ्यर्थियों ने टॉप स्थान हासिल किया। जिनमें से अधिकांश अभ्यर्थी राजस्थान से हैं। एजेंसी ने बताया कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में टॉप रैंक पाने वालों में 14 लड़कियां भी शामिल हैं। लेकिन अब इस परीक्षा के रिजल्ट को लेकर तमाम तरह के सवाल उठने लगे है। जिसके चलते राजनीति के चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।

 

कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस ने नीट के रिजल्ट को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि NEET परीक्षा के बाद अब NEET का रिजल्ट भी विवादों में है। NEET का रिजल्ट आने के बाद 1 ही सेंटर के 6 छात्रों के 720 में से 720 अंक आने पर सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा, NEET परीक्षा से जुड़ी कई और धांधलियां भी सामने आईं हैं। पहले पेपरलीक और अब रिजल्ट में गड़बड़ी से देश के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। साफ है कि ये सरकार कोई भी पेपर बिना लीक किए नहीं करवा सकती। साहेब का दावा तो विदेशों में युद्ध रुकवाने का होता है, लेकिन वे देश में पेपरलीक भी नहीं रुकवा पा रहे हैं।’

 

वहीं दूसरी तरफ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने लग रहे आरोपों पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि परीक्षा वाले दिन कई अभ्यर्थियों का समय खराब हुआ था, जिसके चलते उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई थी। इसको लेकर नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला अपनाया गया। ऐसा टाइम लॉस के समय किया जाता और स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए। यही वजह है कि स्टूडेंट्स को 718 और 719 नंबर दिए गए हैं।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget