उत्तर प्रदेश : Exit Poll के नतीजे देख अखिलेश को लगी मिर्ची, कही ये बात…

19 अप्रैल को शुरू हुआ मतदान 1 जून को समाप्त हो गया। ये मतदान 7 चरणों में कराए गए थे। सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद शनिवार को जारी हुए एग्जिट पोल के परिणामों में एक बार फिर मोदी सरकार बनती नजर आ रही है। वहीं, विपक्षी गठबंधन इंडिया लगभग 150 सीटों हासिल करना नजर आ रहा है। लेकिन इन एग्जिट पोल के आंकड़ों पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि एग्जिट पोल का आधार ईवीएम नहीं डीएम है। प्रशासन याद रखे जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता।

 

गौरतलब है कि इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में देश में एनडीए गठबंधन की 361 से 401 सीटें मिलती हुई बताई गई है। जबकि इंडी अलायंस को 131 से 166 सीटें व अन्य को 8 से 20 सीटें मिल रही हैं।

 

दूसरी तरफ एबीपी सी वोटर के सर्वे में एनडीए गठबंधन को 353-383 सीटें, इंडी गठबंधन को 152-182 सीटें और अन्य को 4-21 सीटें मिलती बताई गई है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget