बिजनेस : चुनावी नतीजों से पहले महंगाई की मार, दूध और टोल हुआ महंगा

लोकसभा चुनाव के नतीजों के आने से पहले ही आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ गई है। दरअसल, अमूल दूध और टोल प्लाजा के रेट में इजाफा हुआ है, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। जहां एक तरफ हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को आज यानी सोमवार से ज्यादा पेमेंट करना होगा तो वहीं, दूसरी तरफ दूध पर भी लोगों को अब 2 रुपए ज्यादा देने होंगे।

 

नई कीमत के अनुसार, अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत 32 रुपए से बढ़कर 33 रुपए हो गई है। अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 66 रुपए हो गई है। जो पहले 64 रुपए प्रति लीटर थी। देखें लिस्ट…

 

 

हाइवे पर चलना महंगा
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने देशभर में टोल दरों में औसतन पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद अब हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को सोमवार यानी आज से अधिक पेमेंट करना होगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget