उत्तर प्रदेश : योगी राज में यूपी पुलिस ने ढेर किए 201 बदमाश, लोहा लेते शहीद हुए 17 पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अभिरक्षा से फरार हुए 50 हजार के इनामी बदमाश मनोज उर्फ उत्तम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। इसी के चलते बात अगर सालों की करें तो पुलिस अभी तक प्रदेश में 201 अपराधी एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 20 मार्च 2022 से अब तक प्रदेश में 12,509 एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें 201 अपराधी मारे गए हैं। वहीं, पुलिस ने 26,280 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 6,639 अपराधी मुठभेड़ में गोली लगने से जख्मी भी हुए।

 

पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अबतक सबसे ज्यादा 65 बदमाश मेरठ जोन में ढेर हुए हैं। वहीं, मथुरा में महिला से दुष्कर्म व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मनोज उर्फ उत्तम के मारे जाने के साथ ही आगरा जोन में पुलिस एनकाउंटर में ढेर बदमाशों की संख्या 17 पहुंच गई है।

 

बदमाशों से लोहा लेते शहीद हुए पुलिसकर्मी
वहीं, बदमाशों से मुकाबले में अब तक 17 पुलिसकर्मी शहीद हो चुके है। जबकि 1,557 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए। डीजीपी प्रशांत कुमार के मुताबिक, यूपी पुलिस अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई कर रही है। उनका कहना है कि पुलिस एनकाउंटर के दौरान बदमाशों से डटकर मुकाबला करती है। बदमाशों द्वारा फायरिंग करने पर भी पुलिस बिना डरे उनका जवाब देती है। इस दौरान पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। बदमाशों से मुकाबला करते हुए 17 पुलिकर्मी बलिदानी हुए हैं।

1 Apr
72°F
2 Apr
78°F
3 Apr
83°F
4 Apr
83°F
5 Apr
83°F
6 Apr
83°F
7 Apr
74°F
1 Apr
72°F
2 Apr
78°F
3 Apr
83°F
4 Apr
83°F
5 Apr
83°F
6 Apr
83°F
7 Apr
74°F
Weather Data Source: weather in South Carolina today
Light
Dark