यूपी के कानपुर जिले में एक बार फिर पुलिस ने कांड कर दिया। अब नौबस्ता में फ्री का नारियल नहीं देने पर पुलिसकर्मी ने नारियल विक्रेता को थाने ले जाकर जमकर पीटा और थर्ड डिग्री दी। जिसके बाद सादे कागज पर साइन करवाकर एक वीडियो बनावाया और पुलिसकर्मियों ने मेरे साथ कुछ नहीं किया कहल वाकर छोड़ दिया। नारियल विक्रेता ने कहा-अब मैं भी सचेंडी के सब्जी विक्रेता की तरह सुसाइड करने को मजबूर हूं।
दरअसल, कोयलानगर शिवपुरम में रहने वाले चंद्र कुमार प्रजापित ने कहा कि मैं कच्चे नारियल बेचने का काम करता हूं। गोपालनगर में पूजा स्वीट हाउस के सामने रोज नारियल लदा एक ट्रक उतरता है। यहीं पर पीआरवी गाड़ी खड़ी होती है। इसमें मौजूद एक महिला सिपाही सहित 4 पुलिसकर्मी करीब 2 महीने से 4 नारियल फ्री में लेते थे। बुधवार यानी 16 मई को दोपहर ट्रक से नारियल उतर रहा था, तभी महिला सिपाही समेत चारों पुलिसकर्मी आए और 5 नारियल मांगा। फिर एक हजार रुपए रोज देने का भी दबाव बनाया। मैंने मना कर दिया और पुलिसकर्मियों का वीडियो बना लिया। गुस्से में पुलिसकर्मियों ने मुझे लात घूंसे से पीटते हुए जबरन अपनी जीप में बैठा लिया। पुलिसकर्मी गाली-गलौज करते हुए अपशब्द कहे। कहा- साले… सड़क पर ट्रक खड़ा करता है। अब देखता हूं तेरा धंधा कैसे चलता है। तुझे पांच-दस नारियल देने में दिक्कत है। पीआरवी में भरकर पीटते हुए नौबस्ता थाने ले गए। थाने में ऊपर बने कमरे में थर्ड डिग्री दी।
मामले में क्या बोली पुलिस ?
इस मामले में जानकारी देते हुए DCP साउथ रवींद्र कुमार ने बताया कि मामले का संज्ञान लेकर जांच बैठा दी गई है। नारियल पानी वाले का पूरा पक्ष सुन लिया गया है। अब पुलिस कर्मियों की भी पक्ष सुना जाएगा। इसके बाद अगर आरोप सही पाए गए तो दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।