राजनीति : अखिलेश पर गरजे PM मोदी कहा- ‘SP के शहजादे ने अब नई बुआ की शरण ली…’

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, यह इंडी गठबंधन वाले ताश के पत्ते की तरह बिखरने लगे हैं। अखिलेश पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सपा के शहजादे ने अब नई बुआ की शरण ली है। वो नई बुआ जी बंगाल में है और उन्होंने कह दिया है कि मैं INDI वालों को बाहर से समर्थन दूंगी। इनके सपनों की इम्तिहान देखिए कांग्रेस के नेता ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। यह सुनते ही समजवादी शहजादे का दिल टूट गया बस आसूं नहीं निकले। लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए।

 

पीएम मोदी ने कहा कि इस उटपटांग खिचड़ी को आप लोग वोट देकर अपना वोट बर्बाद करेंगे क्या ? कोई व्यक्ति अपना वोट बर्बाद करना चाहेंगे क्या ? INDI गठबंधन वाला अगर सांसद बनता है तो उसकी पार्टी क्या काम देगी, उनका यही मापदंड होगा कि तुमने मोदी को एक दिन में कितनी गाली दी, कैसी गाली दी, उससे मोदी परेशान होगा मोदी या नहीं? बस यही काम होगा।

 

एक ही विकल्प है और वो है कमल

पीएम मोदी ने कहा कि आपको काम करने वाले और आपका भला करने वाले सांसद चाहिए। 5 साल मोदी को गाली देने वाले नहीं, क्षेत्र का विकास करने वाले सांसद चाहिए। इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है और वो है कमल। कमजोर सरकार का पूरा फोकस इस बात पर रहता है कि समय कैसे भी समाप्त हो जाए। आपको विकास की तेज रफ्तार चाहिए तो वो सिर्फ दमदार सरकार ही दे सकती है।

 

आगे पीएम मोदी ने कहा कि यहां सपा के बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर तो बेकार है। कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है। इनके लिए सिर्फ अपना परिवार और पावर ही मायने रखते हैं। सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे। योगीजी से ट्रेनिंग लो कि बुलडोजर कहां चलाना है और कहां नहीं चलाना। सपा-कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं है। लेकिन, जब मैं इनकी पोल खोलता हूं, तो ये बैचेन हो जाते हैं, इनकी नींद हराम हो जाती है। ये गालियां देना शुरू कर देते हैं।

 

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget