उत्तर प्रदेश : DIG ने 70 पुलिसकर्मियों पर इस मामले में की कार्रवाई, 5 सस्पेंड, 7 लाइन हाजिर और…

यूपी के गोरखपुर जिले में रेंज के चारों जिले में पासपोर्ट सत्यापन में धन उगाही और लापरवाही करने वाले 70 पुलिस वालों पर कार्रवाई की गई है। DIG कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज जिले में तैनात 70 पुलिस वालों ने पासपोर्ट सत्यापन में मनमानी की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए DIG ने 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के साथ ही 7 को लाइन हाजिर कर दिया। 21 को लघु दंड देने के बाद वेरिफिकेशन के लिए आवेदक के घर न जाने वाले 17 पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी गई। आवेदक को परेशान करने वाले 20 पुलिसकर्मियों का पटल परिवर्तन कर दिया गया।

 

उधर, इस पूरे मामले में कुशीनगर के एक एडिशनल SP की भी प्रारंभिक जांच चल रही है, क्योंकि तब वही प्रभारी हुआ करते थे। DIG रेंज आनंद कुलकर्णी ने यह कार्रवाई पासपोर्ट का आवेदन करने वालों के फीडबैक के आधार पर की है।

 

DIG कार्यालय से लिया जाता था फीडबैक
गौरतलब है कि गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज जिले में हर महीने ही 12 से 15 हजार लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया करते हैं। थाना स्तर पर होने वाले सत्यापन के दौरान आवेदक से किसी ने रुपए तो नहीं लिए या उसे परेशान किया, इसका फीडबैक रोजाना DIG कार्यालय से लिया जा रहा है। DIG कार्यालय से आवेदक से फोन पर बातचीत करने के बाद फीडबैक सेल इसकी रोजाना DIG को रिपोर्ट देते हैं। पिछले चार महीने में रैंडम ही आवेदक से फोन पर हुई बातचीत में गोरखपुर रेंज के थानों पर तैनात 70 पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली खराब पाई गई। इसमें कई लोग सत्यापन के लिए रुपए मांग रहे थे। DIG ने जांच कराई तो आरोप सही पाए गए जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।

 

 

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget