उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल जबसे जेल से बाहर आए हैं, उनकी बुद्धि फिर गई है। उन्होंने अन्ना हजारे के सपनों को तोड़ने का पाप किया है। अन्ना के सपनों पर पानी फेरने वाले केजरीवाल अब मेरा नाम लेकर बातें कर रहे हैं। अन्ना ने जिस कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन किया था, केजरीवाल ने उसे ही अपने गले का हार बना लिया है। केजरीवाल ने भ्रष्टाचार से लड़ाई के दावे के साथ दिल्ली में सरकार बनाई थी। लेकिन आज खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हो गए हैं। अन्ना दुखी होते होंगे कि मेरे आंदोलन की उपज किस प्रकार की राजनीति करते हैं।
CM योगी ने आगे कहा कि केजरीवाल मेरा नाम लेने लगे हैं। मैं तो योगी हूं। मेरे लिए देश पहले है। मैं देश, सनातन व हिंदू धर्म के लिए एक बार नहीं बल्कि 100 जन्म लेकर भी सत्ता ठुकरा सकता हूं।
गठबंधन पर बोला हमला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर कहा कि सपा-कांग्रेस का गठबंधन नरकगामी और पाप का प्रतीक है। सपा के लोगों को जनसभा में जनता नहीं मिल रही, तो वह प्रेस कॉन्फ्रेंस तक सीमित हो चुके हैं। जनता भी कह रही है कि भैया आप लोग घर में ही ठीक हैं।