खेल : विराट-एमएस धोनी का एक जैसे तेवर ! RCB vs CSK मैच से पहले दिखा अलग अंदाज

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की 3 टीमें में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपनी जगह बना ली है। जिसके बाद अब सिर्फ चौथी टीम का चयन होना बाकी है। जिसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कल यानी शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ब्लॉकबस्टर मुकाबला होने वाला है, जिसमें भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सुपरस्टार, विराट कोहली और एमएस धोनी आमने-सामने होंगे। दोनों ही अपने बल्ले से कैसा कमाल करेंगे, इस पर सबकी नजरें होंगी।

 

हर किसी को इंतजार
बता दें बेंगलुरु में होने वाले इस मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। एक तरफ बेंगलुरु है, जिसने 8 मैचों में 7 हार के बाद लगातार 5 मैच जीतकर जोरदार वापसी की और प्लेऑफ की रेस में एंट्री मारी। दूसरी तरह चेन्नई है, जिसने नए कप्तान के नेतृत्व में उतार-चढ़ाव भरे सीजन के बावजूद खुद को इस रेस में रखा है। एक तरफ विराट कोहली हैं, जिन्होंने तमाम सवालों और आलोचनाओं का जवाब अपने बल्ले से दिया है तो दूसरी ओर धोनी हैं, जो विस्फोटक बैटिंग कर फैंस को खुश कर रहे हैं लेकिन हर किसी के मन में डर भी है कि कहीं ये उनका आखिरी मैच तो नहीं।

 

इसी बीच मैच से पहले जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें तो दोनों का एक जैसा रूप देखने को मिला है। मैच से दो दिन पहले धोनी और कोहली ने बैटिंग प्रैक्टिस तो की है लेकिन साथ ही गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते दिखे।

 

चेन्नई सुपर किंग्स ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी नेट्स सेशन के दौरान अपनी ऑफ स्पिन का जलवा दिखा रहे थे। दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली की एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वो गेंदबाजी की तैयारी में दिखाई दिए।

 

 

 

 

 

 

26 Mar
59°F
27 Mar
61°F
28 Mar
67°F
29 Mar
69°F
30 Mar
63°F
31 Mar
74°F
1 Apr
55°F
26 Mar
59°F
27 Mar
61°F
28 Mar
67°F
29 Mar
69°F
30 Mar
63°F
31 Mar
74°F
1 Apr
55°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark