CM योगी आज आएंगे गाजियाबाद !

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद आएंगे। जहां वे नेहरूनगर स्थित पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसमें शहर के शिक्षक, अधिवक्ता, प्रोफेसर, इंजीनियर, डॉक्टर समेत प्रबुद्ध वर्ग के करीब 1500 लोग शामिल होंगे।

 

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर दोपहर 3.25 बजे गाजियाबाद पुलिस लाइन के मैदान में उतरेगा। यहां से वे कार से दीनदयाल ऑडिटोरियम पहुंचेंगे और लगभग 45 मिनट तक प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। इसके बाद 15 मिनट तक गाजियाबाद के सभी जनप्रतिनिधियों से लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अलग से बात करेंगे। यहां से मुख्यमंत्री सीधे हिंडन एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

 

मुख्यमंत्री का काफिला जिस वक्त पुलिस लाइन से ऑडिटोरियम और ऑडिटोरियम से हिंडन एयरबेस के लिए रवाना होगा, उस वक्त कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। दोनों रास्तों पर ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। तीन स्थानों पर सेफ हाउस बनाए गए हैं। दीनदयाल ऑडिटोरियम में प्रत्येक व्यक्ति एंट्री पास के जरिये ही अंदर जा सकेगा। दो समाचार एजेंसियों के अलावा अन्य सभी मीडियाकर्मियों को कवरेज पर पाबंदी लगाई गई है।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget