यूपी के हरदोई जिले में डायल 112 की पीआरवी में तैनात दारोगा की सरकारी पिस्टल और मैगजीन चोरी के मामले में पुलिस ने डायल-112 के ही एक सिपाही को गिरफ्तार कर आरोपी की निशानदेही पर पिस्टल और मैगजीन बरामद की है। जिसके बाद सिपाही को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, इस मामले में डायल 112 की पीआरवी में तैनात दारोगा जोगेंद्र सिंह ने 9 मार्च को शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि वह 5 मार्च से तीन दिन के अवकाश पर गए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकारी पिस्टल और मैगजीन पुलिस क्लब की अपनी बैरक में बक्से में रखीथी। छुट्टी से वापस आपने पर बक्से का ताला टूटा मिला और सरकारी पिस्टल व मैगजीन गायब थी।
उधर, इस मामले में एसपी केसी गोस्वामी ने जोगेंद्र सिंह को लापरवाह मानते हुए निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही घटना का खुलासा करने के लिए 2 टीमें गठित की थीं। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस को अहम सुराग मिले थे।
इस मामले में एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार का कहना है कि गिरफ्तार सिपाही राहुल गौतम 2019 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। उसने पुलिस क्लब की बैरक से पिस्टल चोरी की थी। इसके बाद अपने किराए के मकान में रखा था। उसने शहर के न्यू सिविल लाइंस इलाके में एक मकान किराए पर लिया है। उसने अपने बेड के एक साइड में बनी रैक में ही पिस्टल और मैगजीन छिपाकर रखी थी।