दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल विधानसभा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में दवाई देने की प्रक्रिया को भी रोक दिया। ये कैसे रामभक्त हैं। क्या ये दिल्ली के लोगों को मारना चाहते हैं। इन्होंने फरिश्ते स्कीम को भी बंद करवा दिया है। दिल्ली में इतनी भी पावर नहीं है कि मैं किसी चपरासी का भी ट्रांसफर कर सकूं।
आगे CM केजरीवाल ने राजधानी में पानी के संकट का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में पानी और सीवर का काम रुका हुआ है। पानी का संकट हो रहा है। दिल्ली में पानी के बिलों का बुरा है और बिल अनाप-शनाप आ रहा है।
विधानसभा में केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया हेमंता बिस्व सरमा नहीं हैं। उन्हें सीएम का पोस्ट नहीं चाहिए था। मनीष सिसोदिया नहीं टूटे हैं। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि इनके पास विधायकों को खरीदने के लिए कहां से इतने पैसे आए।
वहीं दूसरी तरफ ईडी के समन को लेकर उन्होंने कहा है कि बीजेपी को लगता है कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे, लेकिन केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करेंगे।