ग्रेटर नोएडा : मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार, लाखों रुपए का सामान बरामद

ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का भांडफोड़ कर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह का सरगना टावरों का एक टेक्नीशियन है, उसी के द्वारा टावरों से चोरी कराई जाती थी।

गोपनीय सूचना के आधार पर मिली सफलता
दरअसल, बेटा तू थाना पुलिस ने लोकल इंटेलीजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के नट मड़ैया गोल चक्कर के पास सिग्मा 3 के सर्विस रोड से चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरों के कब्जे से मोबाइल टावरों से चोरी किए गए RRU उपकरण बरामद किए। इन उपकरणों को खोलने का सामान भी बरामद किया। तमंचा कारतूस भी बरामद हुए है। इस दौरान पुलिस ने रंजीत, शाहरुख, नीरज और नितिन को गिरफ्तार किया।

मामले में ये बोली पुलिस
मामले में जानकारी देते हुए बीटा 2 थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं, जिनका एक गिरोह है। इस गिरोह का सरगना नीरज है जो आईटीसी (अमेरिकन टावर कार्पोरेशन) कम्पनी साइट-14 सूरजपुर में पिछले दो वर्षों से टेक्नीशियन का कार्य करता है। नीरज को टावरों के उपकरणों को लगाने-खोलने की पूर्ण जानकारी है। नीरज को यह भी जानकारी थी कि मोबाइल टावरों पर लगे हुए आरआरयू उपकरण काफी महंगे होते हैं शाहरुख, रणजीत, नितिन इस गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। नीरज मोबाइल टावरों की साइटों से अपने साथियों के साथ मिलकर टावरों में लगे आरआरयू उपकरण चोरी करता था। इन उपकरण को यह ले जाकर बेच दिया करता था। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच करनी शुरु कर दी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget