उत्तर प्रदेश में हो रहे पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पास कराने के नाम पर लाखों रुपये वसूलने वाला नकल माफिया सलीम को बलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से कई परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड, इसके फर्जी आधार कार्ड सहित कई दस्तावेज बरामद हुए है। पुलिस इसके बड़े नेटवॉर्म तक पहुंचने के लिए उससे पूछताछ करनी में जुटी है।
पुलिस की प्रथम पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मैनें वर्तमान में प्रचलित पुलिस भर्ती परीक्षा जो दिनांक 17 व 18 फरवरी 2024 को होने वाले परीक्षा मे सम्मिलित होने वाले कुछ अभ्यर्थियो को परीक्षा में नकल कराने, पास कराने, भर्ती कराने के नाम पर पैसा व उनके सम्बन्धित कागजात लिए है। मैं इसके पहले भी और कई परीक्षाओं मे अभ्यर्थियो को धोखा देकर परीक्षा में पास कराने व भर्ती कराने के नाम पर मेरे द्वारा पैसा लिया गया है।
वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कुछ अभ्यर्थियो से लगभग पांच लाख उन्चास हजार रूपये (5,49000 ) लेकर मै अपने बैंक अकाउंट मे जमा किया हूँ तथा लगभग तीन लाख पचास हजार रूपये (3,50,000) नगद लिया था इन सब लोगो से बचने व अपनी पहचान को छिपाने के लिए अपने कई फर्जी आधार कार्ड बनवाये थे जो आपने हमारे पास से बरामद कर लिया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए DM रविन्द्र कुमार ने क्या कुछ कहा सुने…
Report By : सत्येन्द्र सिंह