मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ ने कांग्रेस पार्टी का नाम अपने एक्स यानी ट्वीटर के बायों से हटा दिया है। दरअसल, कमलनाथ और बेटे सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा के 5 दिनों के दौरे पर थे लेकिन बीच में ही उन्होंने दिल्ली जाने का फैसला किया। जिसके बाद आज वो अनाचक दिल्ली आ रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ अब राजनीति के चर्चा का बाजार इस बात को लेकर गर्म है कि नकुलनाथ कांग्रेस का दामन छोड़ सकते हैं। हालांकि ये अभी तक आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं हो सका है।
वहीं दसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जो डर रहे हैं या बिक रहे है वह जा रहे हैं। वहीं कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर दिग्विजय सिंह ने कहा है- मेरी कल ही कमलनाथ जी से बात हुई है, वह छिंदवाड़ा में हैं। बीजेपी में कमलनाथ के जाने की उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए। जिस शख्स ने नेहरू परिवार के साथ खड़े होकर लड़ाई लड़ी है, वह कभी ऐसा नहीं कर सकते।