बिहार : ‘दरवाजा खुला रहता है…’ नीतीश को लेकर ऐसा क्यों बोले लालू यादव !

बीते गुरुवार को बिहार विधानसभा के बाहर सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुलाकात हुई। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसके बाद बिहार की राजनीति का तापमान एक बार फिर हाई हो गया। मुलाकात के बाद लालू यादव ने शुक्रवार को नीतीश कुमार को लेकर कहा कि दरवाजे खुले रहते हैं। वहीं अब लालू के इस बयान पर नीतीश ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम तो हमेशा लोगों से नमन करते ही रहते हैं। ये तो मेरी आदत है। इसका कोई मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।

आगे नीतीश कुमार ने कहा कि ‘कौन क्या बोलता है उसके चक्कर में मत आइए। हम सब एक साथ हो गए हैं, जैसे पहले थे। जो गड़बड़ी हुई है उसकी जांच होगी… चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, इसलिए हमने उन्हें (लालू यादव) छोड़ दिया।’

आपको बता दें कि जब लालू यादव से पूछा गया कि अगर नीतीश कुमार आरजेडी के साथ आएंगे तो उन्हें मौका देंगे, इस पर लालू यादव ने कहा था कि अगर आएंगे तो देखेंगे। दरवाजा खुला ही रहता है।

7°C
غائم
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark