झुंझुनूं : पुलिस तलाश रही थी दो महीने से:लड़की ने वीडियो बनाकर चौकाया, बोली – मर्जी से गई थी, कोई मदद नहीं कर रहा, सुसाइड के अलावा कोई रास्ता नहीं

झुंझुनूं : हमने शादी कर ली है, घर आना चाहते है, लेकिन जान को खतरा है, पुलिस भी साथ नहीं दे रही है, बहुत परेशान हो चुके है और हमारे पास सुसाइड के अलावा कोई रास्ता नहींं बचा है। ये कहना है झुंझुनूं के चिड़ावा थाना क्षेत्र के श्योपुरा से दो महीने पहले घर से अपहरण की गई नाबालिग लड़की व अपहरण करने वाले लड़के का।

लड़के का नाम अंकित है। दोनों ने साथ में सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर मदद की गुहार लगाई है। वह कह रहे है कि उन्होंने शादी कर ली है। घर आना चाहते है, लेकिन उनकी जान को खतरा है।

उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा है। अगर जल्द ही कोई मदद नहीं मिली तो वह सुसाइड कर लेंगे। वीडियो में युवती दावा कर रही है कि उसका अपहरण नहीं हुआ था।

घर वाले उसे मारना चाहते थे इसलिए वह घर से भाग गई थी। 8 अगस्त को उसने अंकित से शादी कर ली। लेकिन उसके घर वाले अंकित को मारना चाहते है।

इधर वीडियो में अंकित कह रहा है कि उन्होंने घरवालों के खिलाफ जाकर लव मैरिज की है। हम एक दूसरे से प्यार करते है, शादी कर ली है। अब घर पर जाना चाहते है, लेकिन प्रशासन मदद नहीं कर रहा है।

भाई के अपहरण का आरोप

वीडियो में कह रहा है कि कई बार उन पर हमले हुए है। 23 अगस्त को हाइकोर्ट में पेशी के दौरान उन्हें पकड़ लिया था। लेकिन वह भाग निकले, लेकिन उसके बड़े भाई का अपहरण कर लिया गया। उसका भाई कहां किसी को पता नहीं है। एफआईआर भी दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई अता पता नहींं है।

शादी का दावा

बता दें कि लगभग 5 जून को श्योपुरा गांव में अंकित व कुछ युवकों ने घर में घुसकर लड़की का अपहरण कर लिया था। नाबालिग के परिजनों पर सरिए, रॉड से हमला कर दिया था। नाबालिग के भाई के सिर में गंभीर चोट आई और नाबालिग की मां भी घायल हो गई थी। परिवार ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस ने अंकित का सहयोग करने वाले कई युवकों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अंकित व लड़की आज तक पुलिस के हाथ नहीं आए। अब दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर केस में अलग ही मोड़ ला दिया है। दोनों दावा कर रहे है कि उन्होंने मर्जी से शादी की है। किसी का दवाब नहीं था। अपहरण का आरोप झूठा है। इधर चिडावा पुलिस 2 महीने से अंकित व नाबालिग लड़की को तलाश कर रही है। इस मामले चिड़ावा में खूब प्रदर्शन हुए थे। स्थानीय MLA, कांग्रेस, BJP व अन्य लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget