भरतपुर : भरतपुर के जनाना हॉस्पिटल में एक युवक ने महिला का मोबाइल चोरी करने की कोशिश की। वह कामयाब नहीं नहीं सका। महिला के हाथ से मोबाइल छीनकर भागा तो गेट से टकराकर गिर गया। इसके बाद लोगों ने उसे दबोच लिया। महिला ने पहले फोन बरामद किया फिर चप्पल से चोर की पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सौंपने के बजाए युवक को छोड़ दिया गया।
शनिवार सुबह 11 बजे एक महिला बच्चे को लेकर हॉस्पिटल आई थी। महिला स्लिप कटाकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। इस दौरान युवक हाथ से मोबाइल छीनकर भागा। महिला ने शोर मचाया तो वहां मौजूद लोग एक्टिव हो गए।
हॉस्पिटल के गेट से चोर टकरा गया और वहीं गिर पड़ा। लोगों ने उसे दबोचा और जमकर पिटाई की। इसके बाद चोर को हॉस्पिटल के एक कमरे में बैठा लिया गया। जहां महिला ने चोर से मोबाइल बरामद किया तो उसकी स्क्रीन टूट चुकी थी। इसके बाद महिला गुस्से पर काबू नहीं रख सकी। वह चोर पर चिल्लाने लगी और चप्पल से दे-दनादन पिटाई कर दी।
पिटाई के दौरान महिला चोर पर चिल्लाती रही। कहा कि हॉस्पिटल में लोग मजबूरी में आते हैं। दुखी परेशान होते हैं। यहां चोरी करने आते हो। हट्टे कट्टे होकर चोरी करते शर्म नहीं आती। मेरे मोबाइल का सत्यानाश कर दिया। अब इसे ठीक करा नहीं तो मार-मार पर अधमरा कर दूंगी।
हॉस्पिटल में मौजूद लोग महिला को चोर की और पिटाई करने के लिए हौसला देते रहे। बाद में चोर को पुलिस को सौंपने के बजाए छोड़ दिया गया। आरबीएम और जनाना अस्पताल में पुलिस चौकी है। इसके बावजूद हॉस्पिटल में चोरों के हौसले बुलंद रहते हैं। अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड भी रहते हैं लेकिन फिर भी जेब कटने और मोबाइल चोरी होने की वारदातें होती रहती हैं।