विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट ने मुंबई के निजी अस्पताल में अपने घुटने की सर्जरी करवाई है। विनेश ने चिकित्सकों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर भावुक संदेश पोस्ट किया है। चिकित्सक के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए लिखा है कि आपके प्रति मेरी आस्था भगवान की तरह है।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन करने वाली विनेश फोगाट एशियन गेम्स की तैयारियों में जुटी थीं। 13 अगस्त को वह चोटिल हो गई थीं। इसकी वजह से उन्हें एशियन गेम्स से नाम वापस लेना पड़ा था। उन्होंने चोट के कारण नाम वापस लेने की सूचना भी सोशल मीडिया पर संदेश पोस्ट कर दी थी। उनके बाएं घुटने में चोट लगी थी।
सर्जरी होने के बाद विनेश ने पोस्ट में आगे लिखा है कि हर मुश्किल में आप मेरे साथ खड़े रहे हैं। जब भी मुझे बाधाओं ने घेरा है, आप सभी ने मुझे फिर से खड़ा किया है। आज मैं आपको न केवल अपने डॉक्टर के रूप में देखती हूं, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखती हूं, जिनसे मैं खेल जीवन संबंधी सलाह ले सकती हूं।
आपके साथ हर बातचीत मुझे आत्मविश्वास, आशा और स्पष्टता देती है। मैं आपको हर बात के लिए धन्यवाद देती हूं सर। मुझे यकीन है कि मैं पहले से भी अधिक मजबूती से वापसी करूंगी। मैं इस अवधि को आगे की प्रतीक्षा के लिए एक छोटी सी सीढ़ी के रूप में देखती हूं।