Alwar Mob Lynching: राजस्थान के अलवर में लकड़ी काटने आए तीन मुस्लिम युवकों को भीड़ ने जमकर पीटा। पिटाई से तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें कोटपूतली बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां वसीम नाम के एक युवक की मौत हो गई। जबकि घायल अन्य दो युवकों का इलाज चल रहा है। आरोप है कि हमलावर वन विभाग की गाड़ियों में भरकर आए थे। इस मामले में हरसोरा थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है।
पेड़ खरीदने-बेचने का काम करता था वसीम
वसीम के दादा अब्दुल हई का कहना है कि वसीम पेड़ खरीदने और बेचने का काम करता था। वसीम ने एक-दो दिन पहले ही रामपुर में पेड़ खरीदे थे और वह अपने चाचा और ताऊ के बेटों आसिफ और अजरुद्दीन के साथ पेड़ काटने के लिए रामपुर गया था। तीनों लकड़ी भरवा रहे थे। तभी सूचना मिली कि वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है। इस पर तीनों वापस घर आ रहे थे। नरोला के पास कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी के आगे जेसीबी लगाकर उसे रोक लिया। करीब एक दर्जन लोगों ने तीनों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की।
सीने पर धारदार हथियार से हुआ हमला
अब्दुल हुई ने बताया कि वसीम के सीने पर किसी हथियार से हमला किया गया है। इस घटना की सूचना जैसे ही हरसौरा थाने की पुलिस को मिली तो पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वसीम की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे कोटपूतली रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक वसीम के परिजनों ने करीब 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
JCB लगाकर रुकवा ली गाड़ी
इसके बाद वन विभाग की गाड़ी इनके पीछे लग गई और नारोल के पास आगे जेसीबी लगवाकर रुकवा लिया और 7 से 8 लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट कर दी. जिसमें तीनों बुरी तरह घायल हो गए. वसीम की छाती पर किसी हथियार से वार कर दिया गया. सूचना पाकर हरसौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को हरसौरा अस्पताल लेकर आए. जहां से वसीम की हालात गंभीर होने पर उसे कोटपुतली रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने 8 से 10 लोगों के खिलाफ़ हरसौरा पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
चश्मदीद आसिफ ने क्या बताया?
घटना में चश्मदीद आसिफ ने बताया कि हम लोग वापस अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान हमारे पीछे वन विभाग की जीप लग गई. जीप में 7-8 लोग मौजूद थे. उन्होनें किसी को फोन कर आगे जेसीबी लगवाकर हमारी पिकअप गाड़ी को रुकवा लिया और हमारे ऊपर हमला कर दिया. कुछ लोगों ने हमे पकड़ कर मारपीट करने लग गए और कुछ लोग वसीम के साथ मारपीट करने लग गए. इसके बाद हम बेहोश हो गए थे।
पुलिस पहुंची तो भाग निकले हमलावर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा (ASP) नीमराना ने बताया कि रात को हरसौरा प्रभारी को सूचना मिली थी कि गांव नारोल में कुछ लोगों में आपसी मारपीट हो रही है. पुलिस मौके पर पहुंची तो मारपीट करने वाले फरार हो चुके थे. इस दौरान तीन लोग पुलिस को गंभीर हालत में मिले. जिसमें से एक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे कोटपूतली रेफर किया गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.