झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : खेतड़ीनगर में हुए डबल मर्डर का खुलासा करने की मांग:तांबा श्रमिक संघ ने दिया एसडीएम कार्यालय के सामने धरना, नारेबाजी कर जताया विरोध

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : खेतड़ीनगर में एक माह पहले हुए डबल मर्डर का खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। बुधवार को खेतड़ी तांबा श्रमिक संघ की ओर से एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया गया।

इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई। श्रमिक संघ के जनरल सेक्रेटरी बिडदूराम सैनी ने बताया कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड भारत सरकार का उपक्रम है। इसकी दो टाउनशिप खेतड़ीनगर गोठड़ा व मानोता पंचायत में स्थित है। दूसरी कोलिहान नगर, नानूवाली बावड़ी में है। दोनों टाउनशिप में पहले हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के ही कर्मचारी रहते थे, लेकिन स्थाई कर्मचारियों की संख्या कम होने पर इन टाउनशिप में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के रिटायर कर्मचारी, राज्य सरकार व केंद्र सरकार के कर्मचारी लीज पर रहने लगे हैं।

8 जुलाई को खेतड़ीनगर के आवासीय क्वार्टर में रहने वाले दर्शन सिंह व उनकी पत्नी महेंद्र कौर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिसका आज तक खुलासा नहीं हो पाया है। घटना के एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसके अलावा खेतड़ीनगर वह कोलिहान नगर में चोरी की वारदातें दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं, लेकिन चोरी के आरोपियों का भी सुराग नहीं लग पा रहा है।

उन्होंने बताया कि दर्शन सिंह के हत्यारों को गिरफ्तार करने को लेकर ग्रामीणों की ओर से पूर्व में भी सरकार को चेताया जा चुका है, लेकिन प्रशासन व पुलिस की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से आज तक हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए। उन्होंने बताया कि यदि जल्द ही पति-पत्नी के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया और चोरी की वारदातों पर लगाम नहीं लगाई गई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान लोगों ने एसडीएम कार्यालय के सामने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर सी डी यादव, घीसाराम मील, प्रदीप सुरोलिया, बाबूलाल सैनी, हरीश मीणा, विनय त्यागी, उमेद मीणा, खुशीराम यादव, हरि सिंह शेखावत, महावीर बुनकर, राजवीर सिंह, मदन लाल सैनी, उमाशंकर शर्मा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget