Strange Child in Dausa: राजस्थान के दौसा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां के जिला अस्पताल में एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया कि पूरा अस्पताल हैरान परेशान रह गया। बच्चे को देखने के लिए भीड़ जमा होने लगी, लेकिन अफसोस जन्म के कुछ मिनट बाद ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। हालांकि जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने इसका कारण भी बताया है।
जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी महिला
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के अलवर जिले की रहने वाली एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर दौसा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया है कि रात में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन बच्चे को देखकर डॉक्टर और स्टाफ हैरान रह गए। देखते ही देखते अजीब बच्चे के जन्म की खबर पूरे अस्पताल में फैल गई।
भगवान गणेश जैसे दिखने वाले बच्चे ने लिया जन्म
दौसा के जिला अस्पताल में जन्मे इस बच्चे की शक्ल भगवान गणेश से मिलती-जुलती थी. भगवान गणेश की तरह ही बच्चे की सूंड थी, बगल में दो आंखें और गले में कान थे. जिसे देखकर हर कोई हैरान था. अस्पताल का स्टाफ भी बच्चे को देखकर समझ नहीं पा रहा था. हालांकि बात अस्पताल में फैल गई और अस्पताल के स्टाफ समेत अन्य कई लोग उसे देखने के लिए जुट गए. बच्चे के जन्म के बाद उसे मां के पास लेटा दिया गया. परिजन भी देखकर हैरान थे, लेकिन बच्चे की सांसे 15-20 मिनट बाद ही रुक गई.
इतनी देर जिंदा रहा बच्चा
एक रिपोर्ट में बच्चा गणेश जी जैसा था। नाक के स्थान पर उसकी सूंड थी। सूंड के पास में आंखें थी। इतनी ही नहीं , रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चे के कान गर्दन पर थे। हालांकि बच्चा जन्म के बाद करीब 20 मिनट ही जिंदा रहा। दौसा जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधिकारी शिवराम मीणा ने बताया कि जेनेटिक डिसऑर्डर के कारण क्रोमोसोम में गड़बड़ी हो गई थी, जिसके कारण ऐसा बच्चा जन्मा।
दिल्ली में भी सामने आया था मामला
बता दें कि हाल ही में दिल्ली के एम्स में भी ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया था। यहां डॉक्टरों की एक टीम ने 12 घंटे की सर्जरी के बाद जन्म से जुड़ी दो बच्चियों को सफलता पूर्वक अलग किया था। बताया गया था कि बरेली की रहने वाली महिला के गर्भ में चार माह की दो बच्चियां आपस में चिपक गई थीं।
गर्भवती महिलाएं करवाएं नियमित जांच
दौसा डिस्टिक हॉस्पिटल के चीफ मेडिकल ऑफिसर शिवराम मीणा के अनुसार जेनेटिक गड़बड़ी या क्रोमोसोम्स में गड़बड़ी के चलते कभी-कभी इस तरह गर्भ से बच्चे का जन्म होता है डॉक्टर मीणा का कहना है गरीब गर्भवती महिलाओं को नियमित जांच और अल्ट्रासाउंड करवाते रहना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं एंटीनेटल नहीं कराती है. डॉक्टर मीणा का कहना है कि महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश की सरकार ने कई स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं दे रखी है. आंगनबाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कई तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. महिलाओं को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए और नियमित तौर पर अपना चेकअप करवाना चाहिए.