झुंझुनूं : अंगदान महाभियान आज से, पति को किडनी देने वाली डॉ. रीना बनीं रॉल मॉडल

झुंझुनूं : जिले में गुरुवार से अंगदान जीवनदान जागरूकता महाभियान शुरू होगा। जिसमें जिले में आमजन को अंगदान के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए उदयपुरवाटी सीएचसी में अपने डॉक्टर पति को किडनी देने वाली डॉ. रीना अग्रवाल को अभियान का रॉल मॉडल बनाया गया है।

इस अभियान को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। कलेक्टर ने अभियान को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि 17 अगस्त तक चलने वाले अभियान में गुरुवार को आमजन को अंगदान के लिए जागरूकता शपथ दिलाई जाएगी।

इसके साथ ही स्कूलों, कॉलेज, पुलिस समेत अन्य सरकारी विभाग व स्वयंसेवी संस्थाओं को जोड़कर अंगदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। डॉ. सर्वा ने बताया कि अंगदान महाभियान में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को शपथ दिलवाने के साथ ही अंगदान करने वालों के शपथ पत्र भरवाएं जाएंगे।

इसके साथ स्वास्थ्य विभाग के सोशल मीडिया नेटवर्क आईईसी झुंझुनूं पर विशेष कैम्पेन चलेगा। जिसमें अभियान में बेहतरीन कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। अभियान में वर्कशाप, रैली, साईकिल रैली, पोस्टर प्रतियोगिता कराई जाएगी। आंगनाबाड़ी, आशा, पुलिस के जवानों व कॉलेज विद्यार्थियों की सहभागिता होगी। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सर्वा ने बताया कि अंगदान में शरीर के अंगों और ऊतकों को दान किया जा सकता है।

इसमें यकृत, गुर्दे, अग्नाशय, हृदय, फेफड़े और आंत का दान किया जा सकता है। ऊतकों में कॉर्निया, हड्डी, त्वचा, हृदय वॉल्व, रक्त वाहिका का दान कर सकते हैं। किडनी डोनेट कर अपने पति को जीवनदान देने वाली डॉ. रीना अग्रवाल को स्वास्थ्य विभाग ने रोल मॉडल बनाया है। डॉ रीना अग्रवाल ने 2019 में अपने चिकित्सक पति डॉ. अनिमेष गुप्ता को किडनी खराब होने पर अपनी किडनी दी थी।

डॉ. रीना ने बताया कि वो चार साल से स्वस्थ औऱ खुशी से जीवन जी रही हैं। उन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। डॉ. रीना को कलेक्टर डॉ. खुशाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। लूणा में ब्रेन डेड महेश मीणा के अंगों का दान करने के लिए उनके भाई मानसिंह मीना को भी कलेक्टर ने सम्मानित किया। बैठक में कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा, आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, डीपीसी डॉ जितेन्द्र सिंह, डीपीएम डॉ विक्रम सिंह सहित सभी बीसीएमओ सीएचसी प्रभारी मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget