झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : पूर्व मंत्री गुढ़ा की ऊंट-गाड़ी यात्रा शुरू हुई, बोले-गहलोत सरकार के ताबूत में आखरी कील ठोकने का काम करूंगा

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : हाल ही में मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए राजेंद्रसिंह गुढ़ा ने कहा कि गहलोत सरकार के ताबूत में आखरी कील ठोकने का काम वे ही करेंगे। वे मंगलवार को क्षेत्र के झड़ाया नगर बालाजी मंदिर से शुरू हुई महिला सम्मान यात्रा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

गुढ़ा ने कहा कि माता-बहनों ने इस उम्मीद के साथ उन्हें विधानसभा में भेजा था कि वहां उनके हित में फैसले करूंगा। उनकी हिफाजत और सुरक्षा करूंगा। नौजवान छोटे भाइयों ने रोजगार की व्यवस्था करने, आरपीएससी में बिना बेईमानी और भ्रष्टाचार के पारदर्शिता से भर्ती करवाने के लिए भेजा था। गुढ़ा ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। काम कराने में कमी नहीं छोड़ी। जो भी उनके पास आया उसको संतुष्ट करने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि मैं किसी पार्टी या नेता की मेहरबानी से विधानसभा में नहीं गया, आपके वोट से जीतकर विधानसभा में गया था। राजस्थान का नंबर पूरे देश में महिलाओं पर अत्याचार करने में पहला आया तो मुझे बड़ा दुख हुआ। राजस्थान में महिलाओं के साथ दुराचार हुए हैं, बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय हुआ है। आरपीएससी में भ्रष्टाचार सीमा पार कर गया। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि आप मणिपुर की घटना का भले ही विरोध करो लेकिन राजस्थान में क्या हो रहा है इसको भी तो देखो। इसी पर मुझे बर्खास्त कर दिया।

आमजन की एक जनसभा करके फैसला करेंगे :

उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्रसिंह गुढ़ा ने मंगलवार को महिलाओं के सम्मान में ऊंटगाड़ा यात्रा शुरू की है। पहले दिन झड़ाया नगर से शुरू होकर पचलंगी, कैरोठ, पापड़ा, सूरपुरा होते हुए सराय तक पहुंची। दूसरे दिन बुधवार को सराय से शुरू होकर बाघोली, मणकसास, जहाज होते हुए मावता तक पहुंचेगी। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो करीब 10-11 दिन में उदयपुरवाटी विधान सभा क्षेत्र में घूम लेगी। उसके बाद समर्थकों की सभा की जाएगी व उनसे राय लेकर आगे की रणनीति तैयार होगी। यह यात्रा शेखावाटी के गांव-गांव जा सकती है। उसके बाद इस यात्रा को प्रदेश स्तर का रूप भी दिया जा सकता है।

फिलहाल उदयपुरवाटी विधान सभा का कार्यक्रम तय है। गुढ़ा ने कहा कि सरकार ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करके मेरे साथ अन्याय किया है। वो मुझे नोटिस दे देते या मेरे से इस्तीफा मांग लेते मैं दे देता। मुझे विधानसभा में वक्तव्य भी नहीं देने दिया गया। जिस डायरी को मैं टेबल करने के लिए लेकर गया था वो भी छीन ली गई। प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार व बलात्कार हो रहे हैं। प्रदेश में दूसरे नंबर के मुख्यमंत्री धारीवाल 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की बात पर कहते हैं कि यह मर्दों का प्रदेश है। मैं कहता हूं हमें डूब मरना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के सभी लोगों का नार्को टेस्ट करवाइए, मेरा भी टेस्ट करवाइए।

अगर 60 फीसदी सदस्यों से ज्यादा दुष्कर्मी नहीं हो तो मैं सदा सदा के लिए राजनीति छोड़ दूंगा। गांवों में महिलाओं ने फूल बरसाकर किया स्वागत : क्षेत्र के पचलंगी, कैरोठ, पापड़ा, सूरपुरा व सराय में सभा हुई। रास्ते में महिलाओं ने फूल बरसाकर गुढ़ा का अभिनंदन किया। उनके साथ यात्रा में ख्यालीराम गठेला, शिवम गुढ़ा, पूर्व सरपंच महेंद्र बराला मैनपुरा, शीशराम खटाना, संजय शर्मा छऊ, रविंदर सिंह पौंख, निर्मल मंडीवाल, पिंटू जांगिड़ पचलंगी, अजय शर्मा पौंख, धनाराम गुड़ा, शिंभू भिंडा, रोहिताश सैनी पचलंगी, पार्षद राजेंद्र मारवाल, पिंटू स्वामी, संजय खान, संदीप सोनी, माहिर खान, गोविंद वाल्मिकी, अमित अली कच्छावा, रामकरण सैनी, जेपी खटाना किशोरपुरा, सरपंच मनोज महला, सुनील महला हासलसर, विनोद जोशी, अरुण शर्मा, रामनिवास यादव, रामचंद्र मीणा, राकेश मीणा, लाल मोहम्मद, मुमताज, हीरा लाल सैनी, शीशराम मीना, राजपाल जाट, मनजीत, कुलदीप, नेतराम, अशोक सवामी, बजरंग पटेल, भवानी तंवर, राजेंद्र यादव पापड़ा, अमित तंवर, इकबाल खान सहित हजारों समर्थक व ग्रामीण शामिल थे।

Columbus
3°C
Cloudy sky
4.8 m/s
84%
765 mmHg
07:00
3°C
08:00
3°C
09:00
3°C
10:00
3°C
11:00
4°C
12:00
5°C
13:00
6°C
14:00
7°C
15:00
8°C
16:00
8°C
17:00
8°C
18:00
8°C
19:00
7°C
20:00
7°C
21:00
5°C
22:00
4°C
23:00
3°C
00:00
2°C
01:00
2°C
02:00
1°C
03:00
0°C
04:00
0°C
05:00
-1°C
06:00
-1°C
07:00
-1°C
08:00
0°C
09:00
2°C
10:00
5°C
11:00
7°C
12:00
9°C
13:00
9°C
14:00
10°C
15:00
10°C
16:00
11°C
17:00
11°C
18:00
10°C
19:00
10°C
20:00
8°C
21:00
7°C
22:00
5°C
23:00
4°C
Web sitesi için Hava Tahmini widget
Light
Dark